उत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा
दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव समादीपुर से दो पशु चोरी, ग्रामीणों में रोष
दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव समादीपुर से दो पशु चोरी, ग्रामीणों में रोष
दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव समादीपुर से दो पशु चोरी, ग्रामीणों में रोष
संजीव भाटी ग्रेटर नोएडा
31 जनवरी 2022: समादीपुर गांव में रविवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्होंने एक घर का दरवाजा तोड़कर दो पशु चोरी कर लिए। बदमाशों ने पशुओं को छोटा हाथी में लादा और फरार हो गए। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है।
गांव के बाहर की तरफ सुभाष का घर है। जिसमें तीन पशु बंधे रहते हैं। रविवार देर रात वह पशुओं को कमरे में बांधकर अपने बराबर में बने घर चला गया। सुबह करीब पांच बजे पशुओं का दूध निकालने के लिए जब बराबर में बने भैसों के कमरे मे पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ था और दो भैंस वहां से गायब थी। छानबीन की तो पता चला कि एक गाड़ी में लादकर देर रात भैंसों को ले जाया गया। गाड़ी के टायरों के निशान भी ग्रामीणों ने देखे। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।